Friday, August 17, 2018

न्यूज पोस्ट --हरिबंश चतुर्वेदी --आज़मगढ़-- भाजयुमो कार्यकर्तावो द्वारा कैंडल मार्च निकालकर दी पूर्व प्रधानमंत्री को भावभीनी श्रद्धांजलि ।

भाजपा जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और फ्लेक्स कोचिंग सेंटर के छात्र और छात्रावो के द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी को कैंडल मार्च निकाल कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी । जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव जी ने कहा भारत माँ ने एक सच्चा सपूत खो दिया ।

Tuesday, August 14, 2018

न्यूज़ पोस्ट --हरिबंश चतुर्वेदी-- बिलरियागंज, आज़मगढ़--- विद्युत की चपेट में आने से बालिका की दर्दनाक मौत ।

बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पड़री गांव निवासी नरेश यादव की पुत्री निधि यादव(11वर्ष)  आज अल सुबह घर पुताई का कार्य कर रही थी । उसी दौरान विद्युत की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गयी । बालिका पांचवी की छात्रा थी जो इंद्राशन राय इंटर कालेज रामगढ़ में पढ़ती थी । इस हादसे की वजह से गांव से स्कूल तक शोक की लहर दौड़ गयी । स्कूल में 15 अगस्त के कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया  ।

Monday, August 13, 2018

हरिबंश चतुर्वेदी-- आज़मगढ़ -- विश्व विद्यालय की मांग को लेकर महिला समाजसेवी भी प्रदर्शन और धरना में हुई शामिल ।

आज महिला समाजसेवी हिना देसाई के नेतृत्व में विश्वविद्यालय की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया ।  धरने के बाद जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा गया । उन्होंने कहा हमारी मांग कई वर्षों से चल रही है । लेकिन सरकार हमारी मांग को अनदेखा कर रही है । हमारी मांग आगे भी जारी रहेगी ।   

।।न्यूज़ पोस्ट -हरिबंश चतुर्वेदी आज़मगढ़ ।।

न्यूज़ पोस्ट --हरिबंश चतुर्वेदी - बिलरियागंज, आज़मगढ़--- 15 अगस्त को जिलाधिकारी के नेतृत्व में रोपे जाएंगे आम के 500 पौधे ।

कांग्रेस  जिला कमेटी  महासचिव ओमप्रकाश राय ने आज बताया कि 15 अगस्त को ग्राम पंचायत मधनापार में  जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी के नेतृत्व में आम के 500 पौधे रोपे जाएंगे । ये कार्यक्रम दिन 11 बजे से शुरू होगा । उन्होंने बताया कि पेड़ जीवनदायी है और पर्यावरण शुद्ध रखने में इन्ही का देंन है ।

Sunday, August 12, 2018

News post- हरिबंश चतुर्वेदी - अहरौला, आज़मगढ़ -- व्यवसायी के हत्या के विरोध में बाजार बंद ,, लोग प्रशाशन से नाराज ।

अहरौला बाजार में कल एक मिठाई व्यवसायी की दुकान घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी । हमलावरों की गिरफ्तारी अभी पुलिस नही कर सकी इस विरोध में आज दुकानदारो ने अपनी दुकानें बंद करके विरोध प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो प्रशाशन को अल्टीमेटम दिया । बता दे कि कल शनिवार को जितेंद्र नामक मिठाई व्यवसायी की दुकान में दिनदहाड़े घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी ।

Thursday, August 9, 2018

न्यूज़ पोस्ट --हरिबंश चतुर्वेदी --आज़मगढ़ ----- समाजवादी पार्टी द्वारा 1942 क्रांति के याद में निकाली गई रैली ।

आज समाजवादी पार्टी द्वारा 1942 क्रांति के  आंदोलन  शामिल समाजवादियो को रैली निकाल कर याद किया गया । जो कलेक्ट्री, कचहरी ,, सिविल लाइन होते हुए नेहरू हाल पहुची । यहाँ वक्तावो ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये । इस अवसर पर सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव , जिलाध्यक्ष हवलदार यादव , अतरौलिया के सपा विधायक संग्राम यादव और गणमान्य समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।।                  
           न्यूज़ पोस्ट - हरिबंश चतुर्वेदी

न्यूज़ पोस्ट --हरिबंश चतुर्वेदी - आज़मगढ़ - विश्वविद्यालय की मांग को लेकर छात्रों द्वारा निकाली गयी बाइक रैली को लोगो का मिला समर्थन ।

आज आज़मगढ़ के छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय की मांग को लेकर बाइक रैली निकाली गई । बाइक रैली की शुरुआत बेलईसा से किया गया जो पहाड़पुर ,, दलालघाट होते हुए पूरे शहर में घुमाया गया । इस बाइक रैली को जिले के सम्मानित और बुद्धजीवी लोगो का समर्थन मिला ।सबका कहना है ये मांग बहुत वर्षो से किया जा रहा है लेकिन हमारी मांग ठुकराई जा रही है ।

न्यूज़ पोस्ट --हरिबंश चतुर्वेदी -- आज़मगढ़ - स्वच्छ मिशन के तहत गीतों और नाटक के माध्यम से जनता को जागरूक होने की अपील ।

आज क्रांति दिवस के अवसर पर सिधारी पुराने पूल के पास गंदगी दूर करने के लिए रंग कर्मियों द्वारा नाटक और गीतों द्वारा जनता के जागरूक करने का प्रयास किया गया । आज ही के दिन 9 अगस्त को भारत को आजाद करने के लिए अंग्रेजो के खिलाफ विगुल बजा था । इसी तरह गंदगी को दूर करने के लिए विगुल जनता को विगुल बजाना होगा । इस अवसर पर जिले के गणमान्य बुद्धजीवी लोग मौजूद रहे ।                 न्यूज़ by हरिबंश चतुर्वेदी ।

Wednesday, August 8, 2018

न्यूज़ पोस्ट -हरिबंश चतुर्वेदी --आज़मगढ़ - सपा नेतावो द्वारा जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन ।

आज सपा नेताओं द्वारा जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा गया । लोगो का कहना है  अखिलेश शाशन में जनहित में किये गए कार्यो जो कि 80% हो गए हैं । योगी सरकार योजनाओ के लिए धन उपलब्ध नही  करा रही है । ज्ञापन सौंपते समय सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ,, जिलाध्यक्ष हवलदार यादव मौजूद रहे ।

न्यूज़ पोस्ट -हरिबंश चतुर्वेदी --बिलरियागंज- आज़मगढ़ - युवती ने फांसी लगाकर की हत्या ।

थाना बिलरियागंज के क्षेत्र बघेला गांव निवासी संजू (18) पुत्री हरिनाथ वर्मा ने सेलिंग पंखा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । पारिवारिक कलह का कारण बताया जा रहा है । बिलरियागंज थाने के एस ओ संजय कुमार घटना स्थल पर पहुचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दी ।अभी तक थाने में किसी प्रकार का एफ आई आर नही दर्ज किया गया है ।

Monday, August 6, 2018

न्यूज़ पोस्ट --हरिबंश चतुर्वेदी - आज़मगढ़ -- लोकतंत्र बचावो ,, देश बचावो ,, का संकल्प लेकर सपा का सायकिल यात्रा रवाना ।

आज समाजवादी पार्टी कार्यालय से सपा के युवा नेता सुनील ,, ठेकमा ,, के निर्देशन में लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ का संकल्प लेकर सायकिल यात्रा रवाना हुई । सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ,, बलराम यादव,, हवलदार यादव , ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । ये सायकिल यात्रा मऊ ,कुशीनगर , देवरिया ,गोरखपुर में जाकर जनता से रूबरू करेंगे और सपा के नीतिओ को समझायेंगे । ये यात्रा दोपहर 12 बजे बड़ी धूम धाम से निकली गयी ।सपा के कार्यकर्ता भी जोश से भरे और प्रसन्न मुद्रा में दिखाई दिए ।  न्यूज़ पोस्ट - हरिबंश चतुर्वेदी -आज़मगढ़

न्यूज़ पोस्ट हरिबंश चतुर्वेदी - आज़मगढ़ - भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री पुरुषार्थ सिंह का आगमन कल ।

भाजपा युवा मोर्चा के नव नियुक्त प्रदेश मंत्री पुरुषार्थ सिंह का आगमन कल दिन मंगलवार को होगा । कार्यकर्ता भव्य स्वागत समारोह की तैयारी में लगे है । कल स्वागत समारोह अतरौलिया ,, बुढ़नपुर ,, कप्तानगंज से भवरनाथ चौक पर आएगा और उसके बाद नेहरू हाल में जाकर समाप्त होगा ।।                        न्यूज़ पोस्ट हरिबंश चतुर्वेदी आज़मगढ़ ।

न्यूज़ पोस्ट -- हरिबंश चतुर्वेदी -- आज़मगढ़ - क्रांति दिवस के अवसर पर छात्र विश्वविद्यालय की मांग को लेकर निकालेंगे बाइक जुलूस ।

9 अगस्त को क्रांति दिवस के अवसर पर छात्र नेता बालमुकुंद सिंह ,, तरुण यादव ,, और अन्य महाविद्यालय के छात्र विश्वविद्यालय की मांग को लेकर बाइक जुलूस निकलेंगे । ये बाइक जुलूस बेलईसा मंडी से शुरू होकर पहाड़पुर से दलालघाट होते हुए जिलाधिकारी के कार्यालय पहुच कर समाप्त होगा । इसके लिए आज छात्रों द्वारा बैठक की गई और योजना तैयार किया गया ।।          न्यूज़ पोस्ट हरिबंश चतुर्वेदी ,, आज़मगढ़

Saturday, August 4, 2018

न्यूज़ पोस्ट --हरिबंश चतुर्वेदी --आज़मगढ़ -- सफेद दाग के लिए लोगो को जागरूक करने के लिए गोश्ठी का आयोजन ।

आज शनिवार को श्री अग्रसेन महिला पी जी कालेज में सफेद दाग के प्रति लोगो मे जागरूकता फैलाने के लिए गोश्ठी का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि , मुख्य चिकित्साधिकारी रविन्द्र कुमार ,, विधायक आलमबदी ,, चमड़ा रोग विशेषज्ञ पारिजात बरनवाल मौजूद रहे । सफेद दाग को कुष्ठ का नाम देना लोगो द्वारा ये सबसे बड़ी विमारी है । लोगो को जागरूक करने के लिए पोलिवो अभियान जैसा ही सरकार द्वारा सफेद दाग के लिए भी अभियान चलाया जाना चाहिए । जिससे लोगो मे जागरूकता हो कि ये छुआ छूत से नही बल्कि एक तरह का चमड़ी की बीमारी है  ।

Saturday, July 28, 2018

न्यूज़ पोस्ट हरिबंश चतुर्वेदी --आज़मगढ़ -- बाबा भवरनाथ का हुआ श्रृंगार , भक्त हुए मस्त ।

आज़मगढ़ जिले में स्थित बाबा भवरनाथ मंदिर में आज श्रृंगार उत्सव मनाया गया । भक्त मंजुल वर्मा द्वारा आज श्रृंगार किया गया । आज सावन महीने के पहले दिन भारी संख्या में भक्त मौजूद रहे । भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अखिलेश मिश्रा ,, भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ,, क्षेत्रीय मंत्री  सहजानंद राय ,, अभिषेक जायसवाल और बुध्दिजीवी समान्नित लोग मौजूद रहे ।मंदिर के साफ सफाई के साथ पूजन कार्य भी भव्य तरीके से किया गया । न्यूज़ पोस्ट -हरिबंश चतुर्वेदी

न्यूज पोस्ट --हरिबंश चतुर्वेदी --- आज़मगढ़ - शराब व्यवसायी से 10 लाख लूट का पर्दाफाश ।

16 जुलाई को शराब व्यवसायी से 10 लाख के लूट का आज पर्दाफाश हो गया । आज चार लुटेरो की गिरफ्तारी हुई । उनके पास से लूट के 2 लाख 64 हजार रुपये ,, दो तमंचे ,, कारतूस और दो बाइक बरामद हुआ । आज पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि ने लुटेरो को मीडिया के सामने प्रस्तुत किया और उचित कारवाई का निर्देश दिया ।

Friday, July 27, 2018

न्यूज़ पोस्ट ---हरिबंश चतुर्वेदी ----जीयनपुर आज़मगढ़ -- मकान का छत गिरने से बृद्ध की मौत । पत्नी ने मृतक के छोटे भाई पर लगाया आरोप ।

जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ कस्बे में छत गिरने से एक बृद्ध की मौत हो गयी । अजमतगढ़ कस्बा निवासी अब्दुल कैयुम 70 सीढ़ी पर चढ़ रहा था उसी समय छत गिरने से उसकी मौत हो गई ।सूचना पाकर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक की पत्नी ने अपने देवर पर आरोप लगाया   है । पुलिस जांच में जुट गई है           news post --हरिबंश चतुर्वेदी आज़मगढ़

Thursday, July 26, 2018

न्यूज़ पोस्ट ---हरिबंश चतुर्वेदी --आज़मगढ़ - कारगिल विजय दिवस पर जिलाधिकारी के नेतृत्व में लगाया गया फलदार बृक्ष ।

आज ही के दिन वीर जवानों ने अपना बलिदान देते हुए कारगिल युद्ध पर विजय प्राप्त किया था ।आज़मगढ़ के जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी के नेतृत्व में स्वयं सेवी संस्थावो और बुद्धजीवी लोगो के साथ फलदार बृक्ष लगाया गया ।

News post-- हरिबंश चतुर्वेदी ---आज़मगढ़ ----किसानों का गन्ना बकाया भुकतान के लिए सपा करेगी चीनी मिल पर विरोध प्रदर्शन ।

समाजवादी पार्टी द्वारा किसानों का गन्ना बकाया भुकतान के लिए चीनी मील पर 29 जुलाई को धरना प्रदर्शन करेगी । आज सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसानों के साथ चीनी मील पर विरोध प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी के द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा । उन्होंने कहा कि किसान बिजली , डीजल के दामो में वृद्धि और अन्य कारणों से परेशान है । किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है । इसको सपा बर्दाश्त नही करेगी ।

Wednesday, July 25, 2018

न्यूज़ पोस्ट --हरिबंश चतुर्वेदी --आज़मगढ़ -- सपा के पूर्व सांसद और सपा राष्ट्रीय महा सचिव रामशंकर राजभर ने भाजपा पर लगाया आरोप ।

सपा के राष्ट्रीय महा सचिव और पूर्व सांसद रमाशंकर  राजभर ने कचहरी स्थित सपा कार्यालय पर उक्त बातें कही । उन्होंने कहा भाजपा सरकार पिछडो , दलितों और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो का आरक्षण समाप्त करने की साजिश रच रही है ।

न्यूज़ पोस्ट ---हरिबंश चतुर्वेदी ----आज़मगढ़ - भारत रक्षा दल द्वारा टूटी फूटी सड़क के लिए विरोध ।

आज भारत रक्षा दल ने शहर के कालीनगंज से डी ए वी कॉलेज तक टूटी गढ्ढे युक्त सड़क के लिए बेहया का पेड़ सड़क पर रोपन करके विरोध जताया । लोगो का कहना है ।अगर सड़क की मरम्मत जल्द नही हुई तो बड़ा आंदोलन होगा ।

News post --- हरिबंश चतुर्वेदी -- आज़मगढ़ जागो युवा टीम ने हाफिजपुर चौराहे पर स्थित भगत सिंह मूर्ति की सफाई की ।

हर बुधवार की तरह इस बुधवार को जागो युवा टीम ने हाफिजपुर चौराहे पर स्थित भगत सिंह पार्क और मूर्ति की सफाई की । आज शिब्ली कालेज छात्र और छात्र नेतावो आशुतोष सिंह ,, अश्वनी सिंह ,विनीत कुमार, और अन्य लोगो के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया । जागो युवा टीम द्वारा ये 51 वा बुधवार था। भगत सिंह पार्क से हजारों लीटर सड़े पानी को भी निकाला गया ।

Tuesday, July 24, 2018

News post ---हरिबंश चतुर्वेदी---आज़मगढ़ --- आनन्द गुप्ता को बनाया गया पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष ।

भारतीय जनता पार्टी ने आज आंनद गुप्ता को पिछड़ा वर्ग मोर्चा का अध्यक्ष मनोनीत किया । जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह के मौजूदगी में नियुक्त किया गया । आनंद गुप्ता ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने  में शत प्रतिशत प्रयास करूंगा । जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह ने कहा हमारा उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी को पिछड़ा वर्ग को अधिक से अधिक जोड़ा जाए और भाजपा सरकार द्वारा हो रहे कार्यो का संदेश जनता तक पहुचाया जाए।

Sunday, July 22, 2018

News post __--हरिबंश चतुर्वेदी ---बिलरियागंज आज़मगढ़ - कलयुगी बेटे ने किया पिता पर प्रहार ,, पिता की दर्दनाक मौत ।

न्यूज़ पोस्ट -हरिबंश चतुर्वेदी--- सगड़ी ,, आज़मगढ़------ जिलाधिकारी ने महुला गढ़वल बांध का किया निरीक्षण ।

आज़मगढ़ के जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने आज दोपहर महुला गढ़वल बांध का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सगड़ी , वेषिक शिक्षा अधिकारी ,अभियंता खंड अधिकारी , और अन्य अधिकारियों से के साथ गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे । जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया की आप की निगाह इस पर बनी रहे । सुरक्षा की दृष्टि से आप सचेत रहे । एक दो दिनों के अंदर बैठक भी करने का आश्वाशन दिया ।  न्यूज़ पोस्ट                        Haribansh chaturvedi  azamgarh

Saturday, July 21, 2018

News post _हरिबंश चतुर्वेदी---- आज़मगढ़ -- सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण 27 जुलाई को,, कई राशिवों पर दुष्प्रभाव कई राशिवों के लिए शुभ।

सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण लगने जा रहा है । ये चंद्रग्रहण 27 जुलाई की रात 11 बजकर 54 मिनट से शुरू होगा और सुबह जाकर समाप्त होगा । इसको दुनिया के कई देशों में देखा जा सकता है । भारत मे पूर्ण रूप से रहेगा । ये चंद्रग्रहण 104 वर्ष बाद लग रहा है । ज्योतिषो के अनुसार कई राशिवों पर इसका दुष्प्रभाव रहेगा तो कई राशिवों के लिए लाभप्रद ।                हरिबंश चतुर्वेदी आज़मगढ़

Friday, July 20, 2018

न्यूज़ पोस्ट ---हरिबंश चतुर्वेदी -- जीयनपुर ----- जीयनपुर कोतवाली में एस आई कमलनयन दुबे की विदाई समारोह में जुटे लोग

जीयनपुर कोतवाली में आज विदाई समारोह का आयोजन किया गया । विभागीय कर्मचारियों और लोगो ने मिलकर आज एस आई कमलनयन दुबे की विदाई की ।  विदाई समारोह में विभागीय कर्मचारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे । विदाई समारोह में आज कई लोगो के आंख में आंसू तक आ गए ।

News post_हरिबंश चतुर्वेदी ---आज़मगढ़ --- शहर कोतवाली क्षेत्र के एलवल वार्ड में ऋषभ पांडेय युवक की संदिग्ध परिस्थियों में मौत

शहर कोतवाली क्षेत्र के एलवल वार्ड निवासी ऋषभ पांडेय 24 पुत्र विनोद पांडेय की संदिग्ध परिस्थियों में आज मौत हो गयी । परिवार वालो का कहना है कि कल अपने दोस्तों के साथ शहर के एक होटल में बीती रात को खाना खाया और देर रात को घर आया उसकी हालत कुछ बिगड़ने लगी । परिवार के लोग शहर के एक निजी अस्पताल ले गए जहाँ कुछ देर बाद उसका मृत्यु हो गयी । जहर देने की आशंका जताई जा रही है ।पुलिस जांच में जुट गई है ।।     न्यूज़ पोस्ट ,,हरिबंश चतुर्वेदी,,

न्यूज़ पोस्ट - हरिबंश चतुर्वेदी - आज़मगढ़ - जिलाधिकारी का अपील प्लास्टिक प्रतिबंध में करे प्रशाशन का सहयोग ।

आज़मगढ़ के जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने दुकानदारो , जनरल स्टोर , मेडिकल स्टोर ,  अन्य व्यवसायी लोगो से अपील किया है इस्तेमाल होने वाला प्लास्टिक के थैलो को बंद करने में प्रशाशन का सहयोग करे । व्यपार मंडल से लेकर अन्य बुध्दिजीवी लोग मौजूद रहे ।  इनके निर्देश के अनुसार अब प्लास्टिक इस्तेमाल करने वालो की खैर नही पकड़े जाने पर अब प्रशाशन दंडात्मक कारवाई करेगी । लोगो से जिलाधिकारी की अपील है ।                                   हरिबंश चतुर्वेदी ,, आज़मगढ़,,।

Thursday, July 19, 2018

न्यूज़ पोस्ट -हरिबंश चतुर्वेदी-- आज़मगढ़ --- शहीद कमांडो जवान सिनोद कुमार की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई

आज़मगढ़ का शहीद कमांडो सी आर पी एफ जवान सिनोद कुमार की पुण्यतिथि धूम धाम से मनाई गई । ये शहीद जवान की दूसरी पुण्यतिथि थी । इस अवसर पर निज़ामाबाद एस डी एम बागीश शुक्ला ,, भाजपा जिला महामंत्री बृजेश यादव सहित अन्य अतिथि गण मौजूद रहे ।
पुण्यतिथि पर ग्रामीणों से लेकर अन्य नेता गण भी मौजूद रहे । इनके बलिदान और शहादत को सदियों तक याद किया जाएगा ये संदेश वक्तावो द्वारा लोगो तक पहुचाया गया । बता दे कि कमांडो सिनोद कुमार नक्सली हमले में शहीद हो गए थे । उनके परिवार के लोगो का कहना है देश के लिए शहीद होना हमारे लिए गर्व की बात है ।

Saturday, June 23, 2018

हरिबंश चतुर्वेदी--आज़मगढ़ --सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत उसका एक साथी गंभीर

शहर कोतवाली क्षेत्र के आज़मगढ़ बाईपास पर ज्योति निकेतन स्कूल के पास आटो रिक्शा और बाइक की टक्कर में एक स्कूली छात्र की मौत हो गयी है । जबकि उसका साथी गंभीर बताया जा रहा है ।  सूचना मिलने तक पुलिस जांच में जुट गई है ।

News post by हरिबंश चतुर्वेदी--आज़मगढ़ --सिर कटी लाश बरामद पुलिस जांच में जुटी

मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ओझौली पूल के पास तामस नदी के किनारे एक सिर कटी लाश बरामद हुई है । ग्रामीणों द्वारा सूचना पाकर पुलिस पहुच कर जब बोरे को खोला तो सभी दंग रह गए । लाश से सिर गायब मिला ।पुलिस जांच में जुट गई है ।

Friday, June 8, 2018

न्यूज़ पोस्ट हरिबंश चतुर्वेदी -- आज़मगढ़ --पी जी आई मुद्दे को लेकर सपा का कल जोरदार धरना प्रदर्शन की तैयारी

राहुल सांकृत्यायन अस्पताल और चक्रपानपुर पी जी आई को लेकर कल शनिवार को सपा पार्टी द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन की आज तैयारी हुई । लोगो का कहना है कि भाजपा सरकार पी जी आई को स्थानांतरित करने का कुचक्र प्रयास कर रही है । राहुल सांकृत्यायन अस्पताल हो या पी जी आई डाक्टरो और नर्सो को उत्तर प्रदेश सरकार धीरे धीरे स्थान्तरित कर रही है ।मेडिकल कालेज को बंद कर दिया गया है ।जिससे छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है ।पी जी आई को स्थान्तरित होने से जिले के हजारों यूवक बेरोजगार हो जाएंगे ।

न्यूज़ पोस्ट हरिबंश चतुर्वेदी ---आज़मगढ़ -- निषाद पार्टी का आरक्षण के लिए पूरे पूर्वांचल में प्रदर्शन

आरक्षण की मांग को लेकर निषाद पार्टी के लोगो ने धरना प्रदर्शन किया ।प्रदर्शन पूरे पूर्वांचल में हुआ ।कहीं कहीं निषाद पार्टी के लोगो का पुलिस के साथ नोक झोंक भी हुआ ।वैसे प्रशाशन चौकन्ना रहा कही भी अप्रिय घटना की खबर नही है । निषाद पार्टी के लोगो का कहना है कि हमारा मांग जारी रहेगा जब तक की सरकार हमारी मांग मानती नही है ।

Thursday, June 7, 2018

न्यूज़ पोस्ट हरिबंश चतुर्वेदी --- आज़मगढ़ जनता के पहल को अन्य जिलों को भी सीख लेनी चाहिए ::डी आई जी विजय भूषण

तमसा अभियान के तहत आज़मगढ़ जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ,, अपर जिलाधिकारी प्रशाशन नरेंद्र सिंह के साथ डी आई जी विजय भूषण जी तमसा नदी की सफाई अभियान में हाथ बटाया । विजय भूषण जी ने कहा आज़मगढ़ की इस सफाई अभियान को देखकर अन्य जिलों की भी जनता को सीख लेनी चाहिए । जिससे स्वच्छ भारत निर्माण को बल मिलेगा ।

हरिबंश चतुर्वेदी --आज़मगढ़ ---दर्दनाक सड़क हादसा दो की मौत दो गंभीर

सिधारी थाना क्षेत्र के बैठौली पुल के पास दो बाइको की टक्कर के बाद गिरे लोगो पर ट्रक चढ़ गया । जिससे दो लोगो की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी । दो लोगो की हालत गंभीर बनी हुई है । मरने वालों में एक सिधारी थाना क्षेत्र के महरुपुर गांव निवासी पंकज नाम का युवक है और दूसरा शहर कोतवाली क्षेत्र का रामप्रवेश नामक युवक बताया गया ।

Tuesday, June 5, 2018

हरिबंश चतुर्वेदी --- निज़ामाबाद , आज़मगढ़ --- जय गुरुदेव प्रचारक संस्था ,,श्री पंकज जी महाराज का श्रद्धालुवों ने किया स्वागत

आज जिले में जय गुरुदेव धर्म प्रचारक श्री पंकज जी महाराज  का आगमन हुआ । श्रद्धालुवों ने इनका स्वागत बहुत ही धूम धाम से किया । आज सवेरे लगभग 10:30 बजे इनका हेलीकाप्टर खानपुर हेलीपैड पर उतरा पहले से ही उनके श्रद्धालु भारी संख्या में जुटे हुए थे । स्वागत समारोह के बाद इनका प्रवचन हुआ । हजारो की संख्या में लोगो ने इनका प्रवचन भी सुना ।लोगो का हुजूम देखकर श्री पंकज जी महाराज बहुत ही प्रसन्न दिखे ।

हरिबंश चतुर्वेदी --- आज़मगढ़ --- तीसरे दिन भी चला तमसा सफाई अभियान ,, नदी में लोग गंदगी न फेके जिलाधिकारी का सबसे अपील

तमसा सफाई अभियान को संभ्रांत लोगो संगठनों द्वारा पुरजोर समर्थन मिल रहा है । आज जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी द्वारा शहर वासिवो से अपील किया कि सभी भाई जन नदी को कचरा मुक्त कराने के लिए गंदगी न फेके । इस जन आंदोलन को सहयोग दे । इस अभियान में अधिकारियों से लेकर अन्य संगठनों सहित बुध्धिजीवी लोग भी रुचि दिखा रहे है।

हरिबंश चतुर्वेदी --- आज़मगढ़ --- हिन्दू युवा वाहिनी कार्यकर्तावो ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन केक काटकर मनाया

आज आज़मगढ़ जिले में स्थित मेहता पार्क में हिन्दू युवा वाहिनी कार्यकर्तावो द्वारा हरिबंश मिश्रा के नेतृत्व में हिन्दू युवा वाहिनी संरक्षक और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया । हिन्दू संगठनों द्वारा धर्म रक्षा से लेकर अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ और संकल्प लिया गया ।

Thursday, May 31, 2018

हरिबंश चतुर्वेदी -–-आज़मगढ़---- आज़मगढ़ में फिर बदमाशो से मुठभेड़ पुलिस कर्मी सहित दो बदमाश घायल

आज तड़के मेहनगर थाने के अंतर्गत खरिहानी क्षेत्र में पुलिस और बदमाशो में मुठभेड़ हुआ ।30 हजार के इनामी बदमाश पंकज दुबे और चंकी पांडेय के साथ पुलिस का जबरदस्त मुठभेड़ हुआ । मुठभेड़ में पुलिस कर्मी पंकज कुमार भी गोली लगने से घायल हो गए । वही बदमाशो को भी गोली लगी दोनों बदमाशो को जिला अस्पताल सदर लाया गया। डाक्टरो ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है ।पुलिस कर्मी का इलाज सदर अस्पताल में ही हो रहा है।

Wednesday, May 30, 2018

ब्रेकिंग कवरेज हरिबंश चतुर्वेदी ----जीयनपुर आज़मगढ़ --- अनुपस्थित मिले आठ कर्मचारियों पर होगी कारवाई ।

सगड़ी एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव ने आज कुछ देर पहले सामुदायिक केंद्र जीयनपुर और अजमतगढ़ का औचक निरीक्षण किया । सामुदायिक केंद्र जीयनपुर में कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले । एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव ने अनुपस्थित सभी कर्मचारियों की सूचना डीएम आज़मगढ़  को संतुति भेज दिया है। इन कर्मचारियों पर कारवाई होना तय माना जा रहा है । अजमतगढ़ सामुदायिक केंद्र का भी निरीक्षण किया वहां सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए  सामुदायिक केंद्र को साफ सफाई करने का निर्देश दिया है । न्यूज़ कवरेज हरिबंश चतुर्वेदी ।

Thursday, May 24, 2018

हरिबंश चतुर्वेदी ---आज़मगढ़ --- कल सूर्यदेव करेगें रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश खूब पड़ेगी गर्मी

कल शुक्रवार को सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे । इनका प्रवेश शुक्रवार शाम 4 बजकर 41 मिनट पर होगा । वैज्ञानिको ने अनुमान लगाकर आज बताया कि 15 दिनों तक बहुत ज्यादा गर्मी पड़ेगी । वही वाराणसी के ज्योतिषाचार्य लोगो कहना है सूर्यदेव का  रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश होते ही गर्मी काफी बढ़ जाएगी । ऐसा संयोग कई वर्षों बाद पड़ रहा है। आने वाले 15 दिनों में तापमान बहुत ही काफी रहेगा । वैज्ञानिको ने अनुमान लगाया है कि तापमान लगभग 50 c' सेल्सियस से ऊपर भी जा सकता है ।