Saturday, June 23, 2018

हरिबंश चतुर्वेदी--आज़मगढ़ --सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत उसका एक साथी गंभीर

शहर कोतवाली क्षेत्र के आज़मगढ़ बाईपास पर ज्योति निकेतन स्कूल के पास आटो रिक्शा और बाइक की टक्कर में एक स्कूली छात्र की मौत हो गयी है । जबकि उसका साथी गंभीर बताया जा रहा है ।  सूचना मिलने तक पुलिस जांच में जुट गई है ।

News post by हरिबंश चतुर्वेदी--आज़मगढ़ --सिर कटी लाश बरामद पुलिस जांच में जुटी

मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ओझौली पूल के पास तामस नदी के किनारे एक सिर कटी लाश बरामद हुई है । ग्रामीणों द्वारा सूचना पाकर पुलिस पहुच कर जब बोरे को खोला तो सभी दंग रह गए । लाश से सिर गायब मिला ।पुलिस जांच में जुट गई है ।

Friday, June 8, 2018

न्यूज़ पोस्ट हरिबंश चतुर्वेदी -- आज़मगढ़ --पी जी आई मुद्दे को लेकर सपा का कल जोरदार धरना प्रदर्शन की तैयारी

राहुल सांकृत्यायन अस्पताल और चक्रपानपुर पी जी आई को लेकर कल शनिवार को सपा पार्टी द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन की आज तैयारी हुई । लोगो का कहना है कि भाजपा सरकार पी जी आई को स्थानांतरित करने का कुचक्र प्रयास कर रही है । राहुल सांकृत्यायन अस्पताल हो या पी जी आई डाक्टरो और नर्सो को उत्तर प्रदेश सरकार धीरे धीरे स्थान्तरित कर रही है ।मेडिकल कालेज को बंद कर दिया गया है ।जिससे छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है ।पी जी आई को स्थान्तरित होने से जिले के हजारों यूवक बेरोजगार हो जाएंगे ।

न्यूज़ पोस्ट हरिबंश चतुर्वेदी ---आज़मगढ़ -- निषाद पार्टी का आरक्षण के लिए पूरे पूर्वांचल में प्रदर्शन

आरक्षण की मांग को लेकर निषाद पार्टी के लोगो ने धरना प्रदर्शन किया ।प्रदर्शन पूरे पूर्वांचल में हुआ ।कहीं कहीं निषाद पार्टी के लोगो का पुलिस के साथ नोक झोंक भी हुआ ।वैसे प्रशाशन चौकन्ना रहा कही भी अप्रिय घटना की खबर नही है । निषाद पार्टी के लोगो का कहना है कि हमारा मांग जारी रहेगा जब तक की सरकार हमारी मांग मानती नही है ।

Thursday, June 7, 2018

न्यूज़ पोस्ट हरिबंश चतुर्वेदी --- आज़मगढ़ जनता के पहल को अन्य जिलों को भी सीख लेनी चाहिए ::डी आई जी विजय भूषण

तमसा अभियान के तहत आज़मगढ़ जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ,, अपर जिलाधिकारी प्रशाशन नरेंद्र सिंह के साथ डी आई जी विजय भूषण जी तमसा नदी की सफाई अभियान में हाथ बटाया । विजय भूषण जी ने कहा आज़मगढ़ की इस सफाई अभियान को देखकर अन्य जिलों की भी जनता को सीख लेनी चाहिए । जिससे स्वच्छ भारत निर्माण को बल मिलेगा ।

हरिबंश चतुर्वेदी --आज़मगढ़ ---दर्दनाक सड़क हादसा दो की मौत दो गंभीर

सिधारी थाना क्षेत्र के बैठौली पुल के पास दो बाइको की टक्कर के बाद गिरे लोगो पर ट्रक चढ़ गया । जिससे दो लोगो की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी । दो लोगो की हालत गंभीर बनी हुई है । मरने वालों में एक सिधारी थाना क्षेत्र के महरुपुर गांव निवासी पंकज नाम का युवक है और दूसरा शहर कोतवाली क्षेत्र का रामप्रवेश नामक युवक बताया गया ।

Tuesday, June 5, 2018

हरिबंश चतुर्वेदी --- निज़ामाबाद , आज़मगढ़ --- जय गुरुदेव प्रचारक संस्था ,,श्री पंकज जी महाराज का श्रद्धालुवों ने किया स्वागत

आज जिले में जय गुरुदेव धर्म प्रचारक श्री पंकज जी महाराज  का आगमन हुआ । श्रद्धालुवों ने इनका स्वागत बहुत ही धूम धाम से किया । आज सवेरे लगभग 10:30 बजे इनका हेलीकाप्टर खानपुर हेलीपैड पर उतरा पहले से ही उनके श्रद्धालु भारी संख्या में जुटे हुए थे । स्वागत समारोह के बाद इनका प्रवचन हुआ । हजारो की संख्या में लोगो ने इनका प्रवचन भी सुना ।लोगो का हुजूम देखकर श्री पंकज जी महाराज बहुत ही प्रसन्न दिखे ।

हरिबंश चतुर्वेदी --- आज़मगढ़ --- तीसरे दिन भी चला तमसा सफाई अभियान ,, नदी में लोग गंदगी न फेके जिलाधिकारी का सबसे अपील

तमसा सफाई अभियान को संभ्रांत लोगो संगठनों द्वारा पुरजोर समर्थन मिल रहा है । आज जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी द्वारा शहर वासिवो से अपील किया कि सभी भाई जन नदी को कचरा मुक्त कराने के लिए गंदगी न फेके । इस जन आंदोलन को सहयोग दे । इस अभियान में अधिकारियों से लेकर अन्य संगठनों सहित बुध्धिजीवी लोग भी रुचि दिखा रहे है।

हरिबंश चतुर्वेदी --- आज़मगढ़ --- हिन्दू युवा वाहिनी कार्यकर्तावो ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन केक काटकर मनाया

आज आज़मगढ़ जिले में स्थित मेहता पार्क में हिन्दू युवा वाहिनी कार्यकर्तावो द्वारा हरिबंश मिश्रा के नेतृत्व में हिन्दू युवा वाहिनी संरक्षक और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया । हिन्दू संगठनों द्वारा धर्म रक्षा से लेकर अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ और संकल्प लिया गया ।