Thursday, May 31, 2018

हरिबंश चतुर्वेदी -–-आज़मगढ़---- आज़मगढ़ में फिर बदमाशो से मुठभेड़ पुलिस कर्मी सहित दो बदमाश घायल

आज तड़के मेहनगर थाने के अंतर्गत खरिहानी क्षेत्र में पुलिस और बदमाशो में मुठभेड़ हुआ ।30 हजार के इनामी बदमाश पंकज दुबे और चंकी पांडेय के साथ पुलिस का जबरदस्त मुठभेड़ हुआ । मुठभेड़ में पुलिस कर्मी पंकज कुमार भी गोली लगने से घायल हो गए । वही बदमाशो को भी गोली लगी दोनों बदमाशो को जिला अस्पताल सदर लाया गया। डाक्टरो ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है ।पुलिस कर्मी का इलाज सदर अस्पताल में ही हो रहा है।

Wednesday, May 30, 2018

ब्रेकिंग कवरेज हरिबंश चतुर्वेदी ----जीयनपुर आज़मगढ़ --- अनुपस्थित मिले आठ कर्मचारियों पर होगी कारवाई ।

सगड़ी एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव ने आज कुछ देर पहले सामुदायिक केंद्र जीयनपुर और अजमतगढ़ का औचक निरीक्षण किया । सामुदायिक केंद्र जीयनपुर में कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले । एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव ने अनुपस्थित सभी कर्मचारियों की सूचना डीएम आज़मगढ़  को संतुति भेज दिया है। इन कर्मचारियों पर कारवाई होना तय माना जा रहा है । अजमतगढ़ सामुदायिक केंद्र का भी निरीक्षण किया वहां सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए  सामुदायिक केंद्र को साफ सफाई करने का निर्देश दिया है । न्यूज़ कवरेज हरिबंश चतुर्वेदी ।

Thursday, May 24, 2018

हरिबंश चतुर्वेदी ---आज़मगढ़ --- कल सूर्यदेव करेगें रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश खूब पड़ेगी गर्मी

कल शुक्रवार को सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे । इनका प्रवेश शुक्रवार शाम 4 बजकर 41 मिनट पर होगा । वैज्ञानिको ने अनुमान लगाकर आज बताया कि 15 दिनों तक बहुत ज्यादा गर्मी पड़ेगी । वही वाराणसी के ज्योतिषाचार्य लोगो कहना है सूर्यदेव का  रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश होते ही गर्मी काफी बढ़ जाएगी । ऐसा संयोग कई वर्षों बाद पड़ रहा है। आने वाले 15 दिनों में तापमान बहुत ही काफी रहेगा । वैज्ञानिको ने अनुमान लगाया है कि तापमान लगभग 50 c' सेल्सियस से ऊपर भी जा सकता है ।

Wednesday, May 23, 2018

हरिबंश चतुर्वेदी -- आज़मगढ़ ---जिले को खुले शौच से मुक्त कराने डी एम ने सचिव/ग्राम पंचायत अधिकारीवो को दिए निर्देश

आज़मगढ़ जिले के जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने आज दोपहर को खुले में शौच मुक्ति अभियान को आगे बढ़ाते हुए सचिव/ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देश जारी किए ।गांव में जाकर लोगो को जागरूक करने से लेकर  शौच हेतु शौचालयों के निर्माण के निर्देश दिए ।जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने ये भी कहा कि अगर कोई लापहरवाही में पाया गया तो उसके खिलाफ तुरंत एक्सन लिया जाएगा ।।   न्यूज़ कवरेज हरिबंश चतुर्वेदी

News by Haribansh chaturvedi __आज़मगढ़---इस बुधवार अमर भगत सिंह की प्रतिमकी सफाई कर व्यवस्था को दिखाया गया आईना

हर बुधवार की तरह गंदगी पर वार कार्यक्रम के तहत 42 वे बुधवार को भी हाफिजपुर चौराहे पर  स्थापित भगत सिंह  प्रतिमा की सफाई की गई।युवा सेवा संस्थान के पदाधिकारियों के अश्वनी सिंह के नेतृत्व में साफ सफाई की गई ।पदाधिकारियो ने कहा कि ये योजना आगे भी जारी रहेगी।          न्यूज़ कवरेज हरिबंश चतुर्वेदी

हरिबंश चतुर्वेदी ---- आज़मगढ़ लाइव --- बढ़ती तेल की कीमतों से बदहाल आज़मगढ़ की जनता आने वाले 2019 लोकसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों को क्या परिणाम देती है?

आज़मगढ़ सपा का गढ़ माना जाता रहा है लोकसभा चुनाव भी जल्द ही 2019 में होने वाले है । मंदुरी हवाई पट्टी पर मोदी और योगी आगमन भी चुनावी संखनाद के तौर पर देखा जा रहा है ।बढ़ती तेल की कीमतें हो अन्य मुद्दा हो इसका लेखा जोखा तो आने वाले 2019 चुनाव में जनता ही तय करेगी ।एक तो आज़मगढ़ वासी बिजली कटौती से परेशान है ।जिले में रोजेदारो को हो रही कठिनाईयो का जिम्मेदार कौन हैं ये सवाल बन गया है । बिजली की आंखमिचौली से सभी  परेशान है । 

Tuesday, May 22, 2018

न्यूज़ कवरेज हरिबंश चतुर्वेदी ---सगड़ी आज़मगढ़-- सगड़ी एसडीएम ने जूस पिलाकर बाढ़ विस्थापित लोगो से तोड़वाया भूख हड़ताल

घाघरा बाढ़ पीड़ित लोगों ने पांच दिन से अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे थे । जिलाधिकारी के आदेश के बाद एसडीएम सगड़ी ने उनकी मांगों को पूरा करने का आशवासन देकर भूख हड़ताल को जूस पिलाकर समाप्त कराया । दर असल घाघरा बाढ़  से पीड़ित बेघर लोग सुग्रीव निषाद,, रामदीन निषाद और गांव के अन्य लोग पांच दिनों से भूख हड़ताल पर थे । एसडीएम सगड़ी ने उनकी मांगों को जल्द पूरा करने का भरोसा दिया । तब जाकर लोगो ने भूख हड़ताल खत्म की और ग्रामीणों अपनी मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा ।                         न्यूज़ बाई हरिबंश चतुर्वेदी

Monday, May 21, 2018

हरिबंश चतुर्वेदी** गंभीरपुर आज़मगढ़---- आतंकवाद विरोध दिवस पर पुलिसकर्मियो ने ली शपथ

आज़मगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना अंतर्गत थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी ने सभी पुलिस कर्मियों को आज सोमवार की दोपहर को आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाई । 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है । इस दिवस के दिन को पुलिस कर्मियों को आंतकवाद से लड़ाई ,,इनका विरोध देश की रक्षा करने का संकल्प लिया गया । इस सराहनीय कार्य से देश प्रेंम का जज्बा का संदेश पहुचेगा ।

ब्रेकिंग न्यूज़ --- आज़मगढ़ ----पी एम रैली के लिए हवाई पट्टी का हो रहा रंगरोगन

जिले में आ रहे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आगमन से पहले हवाई पट्टी और मैदान को रंगरोगन का कार्य तेजी से किया जा रहा है ।भीषण गर्मी को देखते हुए जनता के लिए छाव का इंतेजाम हो या फिर पानी पीने का इंतेजाम  इसके लिए भी व्यवस्था बनाई जा रही है । इसके पहले प्रधानमंत्री  तौर पर जिले में इंदिरागांधी,, चंद्रशेखर सिंह,, ही आये है,, सुरक्षा व्यवस्था बहुत ही चुस्त दुरुस्त रहेगी । जिला प्रशाशन तेजी से योजना तैयार कर रहा है। सूचना मिल रही है कि बहुत से सौगात जिले को मिलने वाले है। मोदी का ये दौरा जिले को बहुत कुछ 2019 लोकसभा चुनाव के तैयारी का शंखनाद के तौर पर देखा जा रहा है ।

हरिबंश चतुर्वेदी----लाटघाट आज़मगढ़ -- अराजकतत्वों ने अम्बेडकर प्रतिमा किया क्षतिग्रस्त

रौनापार थाना क्षेत्र के बीबीपुर दलित बस्ती गांव में स्थापित अम्बेडकर प्रतिमा को अराजकतत्वों ने रविवार की रात क्षतिग्रस्त कर दिया गया । सुबह ग्रामीणों को जानकारी होते ही धीरे धीरे भीड़ इकट्ठा हो गयी ।आज सोमवार दोपहर में ग्रामीणों द्वारा चक्का जाम कर दिया गया । जिससे बाजार गोसाई और भीमवर रोड पर आवागमन बाधित हो गया । सूचना मिलने पर तत्काल सी ओ सगड़ी सुधाकर सिंह रौनापार और बिलरियागंज फोर्स के साथ मौके पर पहुचे ।काफी समझाने के बाद भी ग्रामीण मानने को तैयार न हुए । फिर ग्रामीणों पर fir की धमकी देते हुए सी ओ सगड़ी ने जाम समाप्त कराया । इसके बाद क्षतिग्रस्त प्रतिमा को ठीक कराया ।

Haribansh chaturvedi ----आज़मगढ़ ----भीषण गर्मी से बीमारियों का प्रकोप शुरू

प्रचंड गर्मी और धूप की वजह से अस्पतालों में मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है।आज़मगढ़ का सदर अस्पताल हो या प्राइवेट हर जगह डायरिया ,, दस्त,, उल्टी के मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है। इस प्रचंड गर्मी में पानी का इस्तेमाल अधिक से अधिक करे। हरी सब्जियों का सेवन , तरल पेय जैसे कि बेल का शर्बत ,गन्ने का जूस ही इस्तेमाल करना बेहतर होगा। बाजार में बिकावू अनेक तरल पदार्थ बिक रहे है जो कि अधिक से अधिक केमिकल का प्रयोग हो रहा है हो सके तो इससे बचे । ये जानलेवा हो सकता है, खाना खाने के बाद नीबू पानी का सेवन करना हितकर होगा। न्यूज़ पोस्ट बाई हरिबंश चतुर्वेदी

Saturday, May 19, 2018

हरिबंश चतुर्वेदी---जीयनपुर आज़मगढ़--- जीयनपुर घरेलू विवाद में भतीजे ने चाचा की पिटाई की ,,हो गयी मौत

जीयनपुर कोतवाली के नुरूदीपुर अंजानशाहीद ग्राम सभा मे महिलाओ के झगड़े में बीच मे आये अब्दुल अजीज नामक शख़्श की मौत हो गयी ।दरअसल अब्दुल अजीज 40 पुत्र सुल्तान को उसके सगे भतीजे  सद्दाम ने लकड़ी के चैले से वार कर दिया ।जिससे अब्दुल अजीज की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर मय फोर्स के साथ जीयनपुर कोतवाल देवानंद पहुचे ।लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।आगे की कारवाई जारी है                          न्यूज़ कवरेज हरिबंश चतुर्वेदी,,

Thursday, May 17, 2018

हरिबंश चतुर्वेदी--- सगड़ी आज़मगढ़-- सरकारी देशी शराब की दुकान हटाने को लेकर दो सगे भाइवो में मारपीट,,चक्का जाम

रौनापार थाना क्षेत्र के काँखभार बाजार में दो सगे भाइवो राजाराम और राजकुमार में जमकर मारपीट हुआ । दरअसल राजाराम इंदिरा आवास घर मे देशी शराब की दुकान को किराए पर दिया था ,। इसका विरोध उसका सगा भाई राजाराम कई महीनों से कर रहा था । बातो बातो में आज मामला भीषण झगड़े में तब्दील हो गया । जिसमें राजकुमार को गंभीर चोटे आ गयी । राजकुमार को खाट पर उठाकर दलित बस्ती के ग्रामीण आज़मगढ़ गोरखपुर राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया । अधिकारियों को समझाने पर जाम समाप्त हुआ। एम्बुलेंस से राजकुमार को सदर जिला अस्पताल पहुचाया गया ।राजकुमार की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है ।      न्यूज़ बाई हरिबंश चतुर्वेदी

हरिबंश चतुर्वेदी---- आज़मगढ़---- pm मोदी रखेंगे मुलायम के गढ़ आज़मगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की नींव

मोदी सरकार के चौथी सालगिरह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 मई को आज़मगढ़ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखेंगे ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्रिसे मुलाकात की और उन्हें पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखने का न्योता दिया था। प्रदेश सरकार ने आज़मगढ़ प्रशाशन से इस अवसर पर आयोजित समारोह के लिए बंदोबस्त किए जाने के लिये निर्देश दिए है । प्रदेश के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज आज़मगढ़ में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखने पर अपनी सहमति दे दी है । पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की आधारशिला 26 या 27 मई को रखी जायेगी  । वैसे संभावना है कि कार्यक्रम 27 मई को ही होंगे ।      न्यूज कवरेज हरिबंश चतुर्वेदी आज़मगढ़ । धन्यबाद

Wednesday, May 16, 2018

हरिबंश चतुर्वेदी---जहानागंज, आज़मगढ़-----पूर्व बीडीसी सदस्य की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या

आज़मगढ़ जिले के जहानागंज क्षेत्र के मंदे गांव निवासी पूर्व बीडीसी सदस्य मुसाफिर राम की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गयी,,। लगभग बुधवार की सुबह 6 बजे बाइक सवार बदमाशो ने गोली मार कर हत्या कर दी।आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ समय सड़क जाम कर दिया। अधिकारियों के समझाने पर जाम समाप्त हुआ। हत्या का कारण जमीनी रंजिश और पुरानी दुश्मनी सामने आ रही है।सुरक्षा अधिकारी जांच में लग गए है।

Sunday, May 13, 2018

हरिबंश चतुर्वेदी --जीयनपुर आज़मगढ़-- जीयनपुर,, बिलरियागंज,, रौनापार थाने का पुलिस कप्तान ने किया निरीक्षण

पुलिस कप्तान रविशंकर छबि ने आज शाम जीयनपुर ,बिलरियागंज ,और रौनापार थाने का औचक निरीक्षण किया। स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। दर्ज मुकदमे, शिकायत, अन्य मामलों को जल्द निपटारे के भी निर्देश दिए। औचक निरीक्षण से थानों पर गहमा गहमी का माहौल उत्पन्न हो गया। थानों पर निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां भी पाई गई।जिसको दूर करने के भी निर्देश दिए।

Friday, May 11, 2018

हरिबंश चतुर्वेदी-- आजमगढ़ --प्रदेश के काबीना मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कार्यकर्तावो की समस्याएं सुनी

आज अपने जनपद आज़मगढ़ में काबीना मंत्री ओमप्रकाश राजभर का आगमन हुआ। वे सबसे पहले सर्किट हाउस पहुचे। कार्यकर्तावो ने उनका जोरदार स्वागत किया । ओमप्रकाश राजभर ने अपने कार्यकर्तावो के साथ कॉन्फ्रेंस किया और उनकी हर समस्यावो को सुना और दर्ज किया । कार्यकर्तावो के मन मे एकता का जोश भरा ।समस्यावो के निराकरण के लिए आस्वस्थ किया ।

Thursday, May 10, 2018

हरिबंश चतुर्वेदी 👍👍 ब्रेकिंग 😢इलाहाबाद में वकील की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

इलाहाबाद जिले के कटरा क्षेत्र के मनमोहन पार्क इलाके में 48 वर्षीय वकील राजेश श्रीवास्तव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी है । कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया है । हिंसा की ताजा घटनाये सामने आ रही है। रैपिड एक्सन फोर्स हिंसा रोकने की कोशिश में लगी । समाचार मिलने तक अभी भी हिंसा जारी है ।

Tuesday, May 8, 2018

महा ब्राह्मण भाईवो का वजूद खतरे में

मेरे देश मे महा ब्राह्मण को सम्मान देना और पाना ये एक पहेली बन गयी है,, इस पहेली को खत्म करना महा ब्राह्मण भाईवो के संगठन से होगा । हमारे महा ब्राह्मण भाईवो के द्वारा उत्तर प्रदेश में एक ग्रुप तैयार है,, वैदिक ब्राह्मण उ0 प्र0,, इस ग्रुप में मैं हरिबंश चतुर्वेदी शामिल हु । लेकिन बहुत ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है ,, इस ग्रुप में अनावश्यक सामग्री बार बार डाला जा रहा है । इससे मैं आहत हु । कृपया जागरूकता फैलाये,, ।

ब्रेकिंग न्यूज़,, जीयनपुर★★ जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रामगढ़ चौक पर ग्रामीणों और विद्युत विभाग की मदत से लगा ट्रांसफॉर्मर

जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रामगढ़ चौक पर दो दिन पूर्व ट्रक के धक्के से क्षतिग्रस्त हुये ट्रांसफॉर्मर को विद्युत विभाग और ग्रामीणों के सहयोग से नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया ।
बता दे कि क्षेत्र में दो दिनों से विज़ली गुल थी,, जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था ,, । विद्युत विभाग काफी सुस्त था । ग्रामीण सहयोग कर्ता संजय राय,, धनन्जय चतुर्वेदी,, गोलू राय,, आनन्द राय,, रामप्रवेश सिंह ,, हरीशचंद्र राय ,, के माध्यम और मदत के माधय्म से लग सका ।

तूफान की दस्तक उत्तर प्रदेश में भी?

उत्तर प्रदेश मौसम विभाग ने आंधी और तूफान की चेतावनी दिया है । आने वाले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश खासकर पूर्वांचल में तूफान आने की आशंका जताई जा रही है । प्रदेश में सभी जिला अधिकारियों को अलर्ट रहने सरकार द्वारा दिशा निर्देश दिया गया है ।