Monday, May 21, 2018

हरिबंश चतुर्वेदी** गंभीरपुर आज़मगढ़---- आतंकवाद विरोध दिवस पर पुलिसकर्मियो ने ली शपथ

आज़मगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना अंतर्गत थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी ने सभी पुलिस कर्मियों को आज सोमवार की दोपहर को आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाई । 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है । इस दिवस के दिन को पुलिस कर्मियों को आंतकवाद से लड़ाई ,,इनका विरोध देश की रक्षा करने का संकल्प लिया गया । इस सराहनीय कार्य से देश प्रेंम का जज्बा का संदेश पहुचेगा ।

No comments:

Post a Comment