Saturday, July 28, 2018

न्यूज़ पोस्ट हरिबंश चतुर्वेदी --आज़मगढ़ -- बाबा भवरनाथ का हुआ श्रृंगार , भक्त हुए मस्त ।

आज़मगढ़ जिले में स्थित बाबा भवरनाथ मंदिर में आज श्रृंगार उत्सव मनाया गया । भक्त मंजुल वर्मा द्वारा आज श्रृंगार किया गया । आज सावन महीने के पहले दिन भारी संख्या में भक्त मौजूद रहे । भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अखिलेश मिश्रा ,, भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ,, क्षेत्रीय मंत्री  सहजानंद राय ,, अभिषेक जायसवाल और बुध्दिजीवी समान्नित लोग मौजूद रहे ।मंदिर के साफ सफाई के साथ पूजन कार्य भी भव्य तरीके से किया गया । न्यूज़ पोस्ट -हरिबंश चतुर्वेदी

न्यूज पोस्ट --हरिबंश चतुर्वेदी --- आज़मगढ़ - शराब व्यवसायी से 10 लाख लूट का पर्दाफाश ।

16 जुलाई को शराब व्यवसायी से 10 लाख के लूट का आज पर्दाफाश हो गया । आज चार लुटेरो की गिरफ्तारी हुई । उनके पास से लूट के 2 लाख 64 हजार रुपये ,, दो तमंचे ,, कारतूस और दो बाइक बरामद हुआ । आज पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि ने लुटेरो को मीडिया के सामने प्रस्तुत किया और उचित कारवाई का निर्देश दिया ।

Friday, July 27, 2018

न्यूज़ पोस्ट ---हरिबंश चतुर्वेदी ----जीयनपुर आज़मगढ़ -- मकान का छत गिरने से बृद्ध की मौत । पत्नी ने मृतक के छोटे भाई पर लगाया आरोप ।

जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ कस्बे में छत गिरने से एक बृद्ध की मौत हो गयी । अजमतगढ़ कस्बा निवासी अब्दुल कैयुम 70 सीढ़ी पर चढ़ रहा था उसी समय छत गिरने से उसकी मौत हो गई ।सूचना पाकर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक की पत्नी ने अपने देवर पर आरोप लगाया   है । पुलिस जांच में जुट गई है           news post --हरिबंश चतुर्वेदी आज़मगढ़

Thursday, July 26, 2018

न्यूज़ पोस्ट ---हरिबंश चतुर्वेदी --आज़मगढ़ - कारगिल विजय दिवस पर जिलाधिकारी के नेतृत्व में लगाया गया फलदार बृक्ष ।

आज ही के दिन वीर जवानों ने अपना बलिदान देते हुए कारगिल युद्ध पर विजय प्राप्त किया था ।आज़मगढ़ के जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी के नेतृत्व में स्वयं सेवी संस्थावो और बुद्धजीवी लोगो के साथ फलदार बृक्ष लगाया गया ।

News post-- हरिबंश चतुर्वेदी ---आज़मगढ़ ----किसानों का गन्ना बकाया भुकतान के लिए सपा करेगी चीनी मिल पर विरोध प्रदर्शन ।

समाजवादी पार्टी द्वारा किसानों का गन्ना बकाया भुकतान के लिए चीनी मील पर 29 जुलाई को धरना प्रदर्शन करेगी । आज सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसानों के साथ चीनी मील पर विरोध प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी के द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा । उन्होंने कहा कि किसान बिजली , डीजल के दामो में वृद्धि और अन्य कारणों से परेशान है । किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है । इसको सपा बर्दाश्त नही करेगी ।

Wednesday, July 25, 2018

न्यूज़ पोस्ट --हरिबंश चतुर्वेदी --आज़मगढ़ -- सपा के पूर्व सांसद और सपा राष्ट्रीय महा सचिव रामशंकर राजभर ने भाजपा पर लगाया आरोप ।

सपा के राष्ट्रीय महा सचिव और पूर्व सांसद रमाशंकर  राजभर ने कचहरी स्थित सपा कार्यालय पर उक्त बातें कही । उन्होंने कहा भाजपा सरकार पिछडो , दलितों और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो का आरक्षण समाप्त करने की साजिश रच रही है ।

न्यूज़ पोस्ट ---हरिबंश चतुर्वेदी ----आज़मगढ़ - भारत रक्षा दल द्वारा टूटी फूटी सड़क के लिए विरोध ।

आज भारत रक्षा दल ने शहर के कालीनगंज से डी ए वी कॉलेज तक टूटी गढ्ढे युक्त सड़क के लिए बेहया का पेड़ सड़क पर रोपन करके विरोध जताया । लोगो का कहना है ।अगर सड़क की मरम्मत जल्द नही हुई तो बड़ा आंदोलन होगा ।

News post --- हरिबंश चतुर्वेदी -- आज़मगढ़ जागो युवा टीम ने हाफिजपुर चौराहे पर स्थित भगत सिंह मूर्ति की सफाई की ।

हर बुधवार की तरह इस बुधवार को जागो युवा टीम ने हाफिजपुर चौराहे पर स्थित भगत सिंह पार्क और मूर्ति की सफाई की । आज शिब्ली कालेज छात्र और छात्र नेतावो आशुतोष सिंह ,, अश्वनी सिंह ,विनीत कुमार, और अन्य लोगो के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया । जागो युवा टीम द्वारा ये 51 वा बुधवार था। भगत सिंह पार्क से हजारों लीटर सड़े पानी को भी निकाला गया ।

Tuesday, July 24, 2018

News post ---हरिबंश चतुर्वेदी---आज़मगढ़ --- आनन्द गुप्ता को बनाया गया पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष ।

भारतीय जनता पार्टी ने आज आंनद गुप्ता को पिछड़ा वर्ग मोर्चा का अध्यक्ष मनोनीत किया । जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह के मौजूदगी में नियुक्त किया गया । आनंद गुप्ता ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने  में शत प्रतिशत प्रयास करूंगा । जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह ने कहा हमारा उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी को पिछड़ा वर्ग को अधिक से अधिक जोड़ा जाए और भाजपा सरकार द्वारा हो रहे कार्यो का संदेश जनता तक पहुचाया जाए।

Sunday, July 22, 2018

News post __--हरिबंश चतुर्वेदी ---बिलरियागंज आज़मगढ़ - कलयुगी बेटे ने किया पिता पर प्रहार ,, पिता की दर्दनाक मौत ।

न्यूज़ पोस्ट -हरिबंश चतुर्वेदी--- सगड़ी ,, आज़मगढ़------ जिलाधिकारी ने महुला गढ़वल बांध का किया निरीक्षण ।

आज़मगढ़ के जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने आज दोपहर महुला गढ़वल बांध का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सगड़ी , वेषिक शिक्षा अधिकारी ,अभियंता खंड अधिकारी , और अन्य अधिकारियों से के साथ गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे । जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया की आप की निगाह इस पर बनी रहे । सुरक्षा की दृष्टि से आप सचेत रहे । एक दो दिनों के अंदर बैठक भी करने का आश्वाशन दिया ।  न्यूज़ पोस्ट                        Haribansh chaturvedi  azamgarh

Saturday, July 21, 2018

News post _हरिबंश चतुर्वेदी---- आज़मगढ़ -- सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण 27 जुलाई को,, कई राशिवों पर दुष्प्रभाव कई राशिवों के लिए शुभ।

सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण लगने जा रहा है । ये चंद्रग्रहण 27 जुलाई की रात 11 बजकर 54 मिनट से शुरू होगा और सुबह जाकर समाप्त होगा । इसको दुनिया के कई देशों में देखा जा सकता है । भारत मे पूर्ण रूप से रहेगा । ये चंद्रग्रहण 104 वर्ष बाद लग रहा है । ज्योतिषो के अनुसार कई राशिवों पर इसका दुष्प्रभाव रहेगा तो कई राशिवों के लिए लाभप्रद ।                हरिबंश चतुर्वेदी आज़मगढ़

Friday, July 20, 2018

न्यूज़ पोस्ट ---हरिबंश चतुर्वेदी -- जीयनपुर ----- जीयनपुर कोतवाली में एस आई कमलनयन दुबे की विदाई समारोह में जुटे लोग

जीयनपुर कोतवाली में आज विदाई समारोह का आयोजन किया गया । विभागीय कर्मचारियों और लोगो ने मिलकर आज एस आई कमलनयन दुबे की विदाई की ।  विदाई समारोह में विभागीय कर्मचारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे । विदाई समारोह में आज कई लोगो के आंख में आंसू तक आ गए ।

News post_हरिबंश चतुर्वेदी ---आज़मगढ़ --- शहर कोतवाली क्षेत्र के एलवल वार्ड में ऋषभ पांडेय युवक की संदिग्ध परिस्थियों में मौत

शहर कोतवाली क्षेत्र के एलवल वार्ड निवासी ऋषभ पांडेय 24 पुत्र विनोद पांडेय की संदिग्ध परिस्थियों में आज मौत हो गयी । परिवार वालो का कहना है कि कल अपने दोस्तों के साथ शहर के एक होटल में बीती रात को खाना खाया और देर रात को घर आया उसकी हालत कुछ बिगड़ने लगी । परिवार के लोग शहर के एक निजी अस्पताल ले गए जहाँ कुछ देर बाद उसका मृत्यु हो गयी । जहर देने की आशंका जताई जा रही है ।पुलिस जांच में जुट गई है ।।     न्यूज़ पोस्ट ,,हरिबंश चतुर्वेदी,,

न्यूज़ पोस्ट - हरिबंश चतुर्वेदी - आज़मगढ़ - जिलाधिकारी का अपील प्लास्टिक प्रतिबंध में करे प्रशाशन का सहयोग ।

आज़मगढ़ के जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने दुकानदारो , जनरल स्टोर , मेडिकल स्टोर ,  अन्य व्यवसायी लोगो से अपील किया है इस्तेमाल होने वाला प्लास्टिक के थैलो को बंद करने में प्रशाशन का सहयोग करे । व्यपार मंडल से लेकर अन्य बुध्दिजीवी लोग मौजूद रहे ।  इनके निर्देश के अनुसार अब प्लास्टिक इस्तेमाल करने वालो की खैर नही पकड़े जाने पर अब प्रशाशन दंडात्मक कारवाई करेगी । लोगो से जिलाधिकारी की अपील है ।                                   हरिबंश चतुर्वेदी ,, आज़मगढ़,,।

Thursday, July 19, 2018

न्यूज़ पोस्ट -हरिबंश चतुर्वेदी-- आज़मगढ़ --- शहीद कमांडो जवान सिनोद कुमार की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई

आज़मगढ़ का शहीद कमांडो सी आर पी एफ जवान सिनोद कुमार की पुण्यतिथि धूम धाम से मनाई गई । ये शहीद जवान की दूसरी पुण्यतिथि थी । इस अवसर पर निज़ामाबाद एस डी एम बागीश शुक्ला ,, भाजपा जिला महामंत्री बृजेश यादव सहित अन्य अतिथि गण मौजूद रहे ।
पुण्यतिथि पर ग्रामीणों से लेकर अन्य नेता गण भी मौजूद रहे । इनके बलिदान और शहादत को सदियों तक याद किया जाएगा ये संदेश वक्तावो द्वारा लोगो तक पहुचाया गया । बता दे कि कमांडो सिनोद कुमार नक्सली हमले में शहीद हो गए थे । उनके परिवार के लोगो का कहना है देश के लिए शहीद होना हमारे लिए गर्व की बात है ।