Friday, August 17, 2018

न्यूज पोस्ट --हरिबंश चतुर्वेदी --आज़मगढ़-- भाजयुमो कार्यकर्तावो द्वारा कैंडल मार्च निकालकर दी पूर्व प्रधानमंत्री को भावभीनी श्रद्धांजलि ।

भाजपा जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और फ्लेक्स कोचिंग सेंटर के छात्र और छात्रावो के द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी को कैंडल मार्च निकाल कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी । जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव जी ने कहा भारत माँ ने एक सच्चा सपूत खो दिया ।

Tuesday, August 14, 2018

न्यूज़ पोस्ट --हरिबंश चतुर्वेदी-- बिलरियागंज, आज़मगढ़--- विद्युत की चपेट में आने से बालिका की दर्दनाक मौत ।

बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पड़री गांव निवासी नरेश यादव की पुत्री निधि यादव(11वर्ष)  आज अल सुबह घर पुताई का कार्य कर रही थी । उसी दौरान विद्युत की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गयी । बालिका पांचवी की छात्रा थी जो इंद्राशन राय इंटर कालेज रामगढ़ में पढ़ती थी । इस हादसे की वजह से गांव से स्कूल तक शोक की लहर दौड़ गयी । स्कूल में 15 अगस्त के कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया  ।

Monday, August 13, 2018

हरिबंश चतुर्वेदी-- आज़मगढ़ -- विश्व विद्यालय की मांग को लेकर महिला समाजसेवी भी प्रदर्शन और धरना में हुई शामिल ।

आज महिला समाजसेवी हिना देसाई के नेतृत्व में विश्वविद्यालय की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया ।  धरने के बाद जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा गया । उन्होंने कहा हमारी मांग कई वर्षों से चल रही है । लेकिन सरकार हमारी मांग को अनदेखा कर रही है । हमारी मांग आगे भी जारी रहेगी ।   

।।न्यूज़ पोस्ट -हरिबंश चतुर्वेदी आज़मगढ़ ।।

न्यूज़ पोस्ट --हरिबंश चतुर्वेदी - बिलरियागंज, आज़मगढ़--- 15 अगस्त को जिलाधिकारी के नेतृत्व में रोपे जाएंगे आम के 500 पौधे ।

कांग्रेस  जिला कमेटी  महासचिव ओमप्रकाश राय ने आज बताया कि 15 अगस्त को ग्राम पंचायत मधनापार में  जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी के नेतृत्व में आम के 500 पौधे रोपे जाएंगे । ये कार्यक्रम दिन 11 बजे से शुरू होगा । उन्होंने बताया कि पेड़ जीवनदायी है और पर्यावरण शुद्ध रखने में इन्ही का देंन है ।

Sunday, August 12, 2018

News post- हरिबंश चतुर्वेदी - अहरौला, आज़मगढ़ -- व्यवसायी के हत्या के विरोध में बाजार बंद ,, लोग प्रशाशन से नाराज ।

अहरौला बाजार में कल एक मिठाई व्यवसायी की दुकान घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी । हमलावरों की गिरफ्तारी अभी पुलिस नही कर सकी इस विरोध में आज दुकानदारो ने अपनी दुकानें बंद करके विरोध प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो प्रशाशन को अल्टीमेटम दिया । बता दे कि कल शनिवार को जितेंद्र नामक मिठाई व्यवसायी की दुकान में दिनदहाड़े घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी ।

Thursday, August 9, 2018

न्यूज़ पोस्ट --हरिबंश चतुर्वेदी --आज़मगढ़ ----- समाजवादी पार्टी द्वारा 1942 क्रांति के याद में निकाली गई रैली ।

आज समाजवादी पार्टी द्वारा 1942 क्रांति के  आंदोलन  शामिल समाजवादियो को रैली निकाल कर याद किया गया । जो कलेक्ट्री, कचहरी ,, सिविल लाइन होते हुए नेहरू हाल पहुची । यहाँ वक्तावो ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये । इस अवसर पर सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव , जिलाध्यक्ष हवलदार यादव , अतरौलिया के सपा विधायक संग्राम यादव और गणमान्य समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।।                  
           न्यूज़ पोस्ट - हरिबंश चतुर्वेदी

न्यूज़ पोस्ट --हरिबंश चतुर्वेदी - आज़मगढ़ - विश्वविद्यालय की मांग को लेकर छात्रों द्वारा निकाली गयी बाइक रैली को लोगो का मिला समर्थन ।

आज आज़मगढ़ के छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय की मांग को लेकर बाइक रैली निकाली गई । बाइक रैली की शुरुआत बेलईसा से किया गया जो पहाड़पुर ,, दलालघाट होते हुए पूरे शहर में घुमाया गया । इस बाइक रैली को जिले के सम्मानित और बुद्धजीवी लोगो का समर्थन मिला ।सबका कहना है ये मांग बहुत वर्षो से किया जा रहा है लेकिन हमारी मांग ठुकराई जा रही है ।

न्यूज़ पोस्ट --हरिबंश चतुर्वेदी -- आज़मगढ़ - स्वच्छ मिशन के तहत गीतों और नाटक के माध्यम से जनता को जागरूक होने की अपील ।

आज क्रांति दिवस के अवसर पर सिधारी पुराने पूल के पास गंदगी दूर करने के लिए रंग कर्मियों द्वारा नाटक और गीतों द्वारा जनता के जागरूक करने का प्रयास किया गया । आज ही के दिन 9 अगस्त को भारत को आजाद करने के लिए अंग्रेजो के खिलाफ विगुल बजा था । इसी तरह गंदगी को दूर करने के लिए विगुल जनता को विगुल बजाना होगा । इस अवसर पर जिले के गणमान्य बुद्धजीवी लोग मौजूद रहे ।                 न्यूज़ by हरिबंश चतुर्वेदी ।

Wednesday, August 8, 2018

न्यूज़ पोस्ट -हरिबंश चतुर्वेदी --आज़मगढ़ - सपा नेतावो द्वारा जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन ।

आज सपा नेताओं द्वारा जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा गया । लोगो का कहना है  अखिलेश शाशन में जनहित में किये गए कार्यो जो कि 80% हो गए हैं । योगी सरकार योजनाओ के लिए धन उपलब्ध नही  करा रही है । ज्ञापन सौंपते समय सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ,, जिलाध्यक्ष हवलदार यादव मौजूद रहे ।

न्यूज़ पोस्ट -हरिबंश चतुर्वेदी --बिलरियागंज- आज़मगढ़ - युवती ने फांसी लगाकर की हत्या ।

थाना बिलरियागंज के क्षेत्र बघेला गांव निवासी संजू (18) पुत्री हरिनाथ वर्मा ने सेलिंग पंखा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । पारिवारिक कलह का कारण बताया जा रहा है । बिलरियागंज थाने के एस ओ संजय कुमार घटना स्थल पर पहुचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दी ।अभी तक थाने में किसी प्रकार का एफ आई आर नही दर्ज किया गया है ।

Monday, August 6, 2018

न्यूज़ पोस्ट --हरिबंश चतुर्वेदी - आज़मगढ़ -- लोकतंत्र बचावो ,, देश बचावो ,, का संकल्प लेकर सपा का सायकिल यात्रा रवाना ।

आज समाजवादी पार्टी कार्यालय से सपा के युवा नेता सुनील ,, ठेकमा ,, के निर्देशन में लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ का संकल्प लेकर सायकिल यात्रा रवाना हुई । सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ,, बलराम यादव,, हवलदार यादव , ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । ये सायकिल यात्रा मऊ ,कुशीनगर , देवरिया ,गोरखपुर में जाकर जनता से रूबरू करेंगे और सपा के नीतिओ को समझायेंगे । ये यात्रा दोपहर 12 बजे बड़ी धूम धाम से निकली गयी ।सपा के कार्यकर्ता भी जोश से भरे और प्रसन्न मुद्रा में दिखाई दिए ।  न्यूज़ पोस्ट - हरिबंश चतुर्वेदी -आज़मगढ़

न्यूज़ पोस्ट हरिबंश चतुर्वेदी - आज़मगढ़ - भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री पुरुषार्थ सिंह का आगमन कल ।

भाजपा युवा मोर्चा के नव नियुक्त प्रदेश मंत्री पुरुषार्थ सिंह का आगमन कल दिन मंगलवार को होगा । कार्यकर्ता भव्य स्वागत समारोह की तैयारी में लगे है । कल स्वागत समारोह अतरौलिया ,, बुढ़नपुर ,, कप्तानगंज से भवरनाथ चौक पर आएगा और उसके बाद नेहरू हाल में जाकर समाप्त होगा ।।                        न्यूज़ पोस्ट हरिबंश चतुर्वेदी आज़मगढ़ ।

न्यूज़ पोस्ट -- हरिबंश चतुर्वेदी -- आज़मगढ़ - क्रांति दिवस के अवसर पर छात्र विश्वविद्यालय की मांग को लेकर निकालेंगे बाइक जुलूस ।

9 अगस्त को क्रांति दिवस के अवसर पर छात्र नेता बालमुकुंद सिंह ,, तरुण यादव ,, और अन्य महाविद्यालय के छात्र विश्वविद्यालय की मांग को लेकर बाइक जुलूस निकलेंगे । ये बाइक जुलूस बेलईसा मंडी से शुरू होकर पहाड़पुर से दलालघाट होते हुए जिलाधिकारी के कार्यालय पहुच कर समाप्त होगा । इसके लिए आज छात्रों द्वारा बैठक की गई और योजना तैयार किया गया ।।          न्यूज़ पोस्ट हरिबंश चतुर्वेदी ,, आज़मगढ़

Saturday, August 4, 2018

न्यूज़ पोस्ट --हरिबंश चतुर्वेदी --आज़मगढ़ -- सफेद दाग के लिए लोगो को जागरूक करने के लिए गोश्ठी का आयोजन ।

आज शनिवार को श्री अग्रसेन महिला पी जी कालेज में सफेद दाग के प्रति लोगो मे जागरूकता फैलाने के लिए गोश्ठी का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि , मुख्य चिकित्साधिकारी रविन्द्र कुमार ,, विधायक आलमबदी ,, चमड़ा रोग विशेषज्ञ पारिजात बरनवाल मौजूद रहे । सफेद दाग को कुष्ठ का नाम देना लोगो द्वारा ये सबसे बड़ी विमारी है । लोगो को जागरूक करने के लिए पोलिवो अभियान जैसा ही सरकार द्वारा सफेद दाग के लिए भी अभियान चलाया जाना चाहिए । जिससे लोगो मे जागरूकता हो कि ये छुआ छूत से नही बल्कि एक तरह का चमड़ी की बीमारी है  ।