Wednesday, May 23, 2018

हरिबंश चतुर्वेदी ---- आज़मगढ़ लाइव --- बढ़ती तेल की कीमतों से बदहाल आज़मगढ़ की जनता आने वाले 2019 लोकसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों को क्या परिणाम देती है?

आज़मगढ़ सपा का गढ़ माना जाता रहा है लोकसभा चुनाव भी जल्द ही 2019 में होने वाले है । मंदुरी हवाई पट्टी पर मोदी और योगी आगमन भी चुनावी संखनाद के तौर पर देखा जा रहा है ।बढ़ती तेल की कीमतें हो अन्य मुद्दा हो इसका लेखा जोखा तो आने वाले 2019 चुनाव में जनता ही तय करेगी ।एक तो आज़मगढ़ वासी बिजली कटौती से परेशान है ।जिले में रोजेदारो को हो रही कठिनाईयो का जिम्मेदार कौन हैं ये सवाल बन गया है । बिजली की आंखमिचौली से सभी  परेशान है । 

No comments:

Post a Comment