Tuesday, May 8, 2018

ब्रेकिंग न्यूज़,, जीयनपुर★★ जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रामगढ़ चौक पर ग्रामीणों और विद्युत विभाग की मदत से लगा ट्रांसफॉर्मर

जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रामगढ़ चौक पर दो दिन पूर्व ट्रक के धक्के से क्षतिग्रस्त हुये ट्रांसफॉर्मर को विद्युत विभाग और ग्रामीणों के सहयोग से नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया ।
बता दे कि क्षेत्र में दो दिनों से विज़ली गुल थी,, जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था ,, । विद्युत विभाग काफी सुस्त था । ग्रामीण सहयोग कर्ता संजय राय,, धनन्जय चतुर्वेदी,, गोलू राय,, आनन्द राय,, रामप्रवेश सिंह ,, हरीशचंद्र राय ,, के माध्यम और मदत के माधय्म से लग सका ।

No comments:

Post a Comment