Friday, May 11, 2018

हरिबंश चतुर्वेदी-- आजमगढ़ --प्रदेश के काबीना मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कार्यकर्तावो की समस्याएं सुनी

आज अपने जनपद आज़मगढ़ में काबीना मंत्री ओमप्रकाश राजभर का आगमन हुआ। वे सबसे पहले सर्किट हाउस पहुचे। कार्यकर्तावो ने उनका जोरदार स्वागत किया । ओमप्रकाश राजभर ने अपने कार्यकर्तावो के साथ कॉन्फ्रेंस किया और उनकी हर समस्यावो को सुना और दर्ज किया । कार्यकर्तावो के मन मे एकता का जोश भरा ।समस्यावो के निराकरण के लिए आस्वस्थ किया ।

No comments:

Post a Comment